सेक्टर-1 की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं वार्ड-11 के पार्षद कदम सिंह ने दावा किया है कि सेक्टरों के लोग पांच गुना ज्यादा पानी के बिलों का भुगतान कर रहे हैं। फिर भी अधिकारी धमकी दे रहे हैं कि पानी की लाइनों पर पंप रखने वालों के खिलाफ 10 हजार रुपये का जुर्माना कराएंगे। केस भी दर्ज कराने की धमकी दी जा रही हैं। इन्होंने कहा कि एचएसवीपी के तहत पांच मंजिला तक इमारतें निर्मित कर सकते हैं। लेकिन यहां प्रेशर से पानी नहीं आता, बिना मोटर के एक मंजिल की टंकी में भी पानी नहीं पहुंचता। अब अधिकारी इस प्रकरण में बताएं कि हमें धमकी क्यों दी जा रही है। इस प्रकरण में सेक्टर वालों ने रोष जताया है।