मुझे शक है कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों के पहुंचने से पहले बात लीक हुई है। जब हम गांवों में पानी के सैंपल लेने से पहले अधिकारियों के साथ थे तब गांवों के नाम बता दिए थे। मुझे शक इसलिए हो रहा है कि ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सोमवार तक दूषित पानी आ रहा था, मंगलवार को संबंधित गांवों कुछ हद तक समस्या का समाधान मिला। ग्रामीणों ने भी हैरानी जताई।