जागरण संवाददाता, रोहतक : शहरी क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति से निजात नहीं मिली। अब हनुमान कालोनी में रेतीले व कीचड़ जैसे पानी की आपूर्ति हो रही है। दुर्गंध भी पानी के साथ आ रही है। स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में कहीं बाहर भी नहीं जा सकते हैं। इनका यह भी कहना है कि पूरे प्रकरण में विभागीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे।