दिल्ली में तीन निगम है, साल 2012 में नगर निगम को तीन हिस्सों में बांटा गया था, जिसमे से एक है साउथ दिल्ली का, एक ईस्ट दिल्ली का और एक नॉर्थ दिल्ली का है, जिसमे से सबसे ज्यादा कमाई एसडीएमसी की है, यानी साउथ एमडीसी की, दरअसल निगम में गाड़ियों के टोल टैक्स, अपने क्षेत्र के हाउस टैक्स, एडवर्टिस्मेंट में टैक्स और लाइसेंस फीस वगेरह से पैसे कमाती है.