इधर नव निर्वाचित परबत्ता प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि. के मंत्री प्रभुदयाल सहनी ने कहा कि मतगणना कक्ष से निकलने के बाद उन्होंने तेमथा काली मंदिर तथा मोजाहिदपुर चैती दुर्गा मंदिर में जाकर माथा टेका और उसके बाद परबत्ता थाना से कुछ ही दूरी पर अवस्थित अपने आवास पर चले गए। कहा, वे नयागांव-गोढि़यासी गए ही नहीं। राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने एसपी से मामले की जांच की मांग की है।