बता दें कि सेफ स्कूल वाहन पालिसी के तहत जिले में देहात क्षेत्रों के अंदर बाल सुरक्षा यूनिट की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। नवंबर माह में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से आई स्पेशल टीम ने भी जिले में चेकिग अभियान चलाया था। उस दौरान ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे गए, जो दस्तावेज पूरे नहीं रखते थे। उधर, ट्रैफिक इंचार्ज गुरबिदर पाल सिंह का कहना है कि लगातार अधूरे दस्तावेजों के चलने वाले वाहनों के चालान काटे जाते हैं। बाल सुरक्षा यूनिट की टीम के साथ मिलकर स्कूल बसों को रोका गया, जिनके पास पूरे दस्तावेज नहीं थे।