Delhi NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गंभीर समस्या से लड़ने में साझेदारी और एक्शन प्लान की जरूरत है. गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें लाने की योजना बनाई जा रही है. प्रदूषण से लड़ने के लिए ई-व्हीकल पॉलिसी लाया गया है. दिल्ली में लगभग 1,500 प्रदूषित उद्योगों को PNG में बदल दिया है.