उधर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सोमवार को सविदर सिंह गिल के खिलाफ दर्ज हुए मामले को लेकर जिले भर के 220 स्कूल बंद रखें। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान मोहित महाजन ने बताया कि सोमवार को जिले के समूह स्कूलों में सविदर गिल के हक में एक दिन स्कूल बंद रखने की काल दी गई थी। इसमें उन्हें पूरा समर्थन मिला है। उन्होंने बताया कि यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक चंडीगढ़ में चल रही है। बैठक में जो फैसला लिया जाएगा, उसके मुताबिक अगली कार्रवाई की जाएगी।