विशेष टंकी को तैयार करने वाले एटीपी तिलकराज ने बताया है कि निगम के आयुक्त प्रदीप गोदारा ने आइडिया दिया था। उसी आइडिया पर काम करने के लिए सबसे बड़ी सामान उपलब्ध कैसे होगा, यह बड़ी अड़चन थी। सहयोगी के तौर पर निगम में ही कार्यरत संदीप अरोड़ा ने मदद की। रोटरी क्लब ने सहयोग किया और सामान उपलब्ध होने के बाद विशेष टंकी बनाई। विशेष टंकी खासियत बताते हुए एटीपी ने बताया है कि 500 लीटर पानी इसमें भरा जाएगा। दो एमएम लीवर लगाए गए हैं। इसके साथ ही हाथ धोने के लिए दो टोटियां लगी हैं। एक टोंटी से पानी निकलेगा, जबकि दूसरी टोंटी से हैंड सैनिटाइजर। सबसे बड़ी खासियत यह है कि लोगों को हाथ धोने के लिए हाथ नहीं लगाना होगा। सिर्फ पैर से फ्रेम में लगे लीवर को दबाना होगा। इस दौरान यदि पानी से हाथ धोना चाहते हैं तो पानी वाले लीवर और हैंड सैनिटाइजर से हाथ धोना चाहते हैं तो दूसरे लीवर को पैर से दबाना होगा।