खगड़िया। चौथम थाना परिसर में रविवार को ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि ईद पर्व को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि यह पर्व शांति व भाईचारा का प्रतीक है। इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। वहीं उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।