जागरण संवाददाता, कैथल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से अप्रैल में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर अव्वल रहे 17 प्रतिभागियों को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने सम्मानित किया। यह कार्यक्रम सोनीपत के सर छोटूराम विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित हुआ। उसमें डीईओ सहित जिले के दो स्कूलों के 17 होनहार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी जोगिद्र हुड्डा को अंबाला डिवीजन के अव्वल परिणामों का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत में जाखौली अड्डा की छात्राओं समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।