मुशायरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि रोहतास जिला सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों से भरा-पूरा है,जिसकी पहचान व महत्ता राष्ट्रीय स्तर पर है। महोत्सव को यादगार बनाने के लिए शेरशाह की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम को लेजर शो के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा। लेजर शो इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होगा।यही वजह रहा कि गत वर्ष केंद्रीय पर्यटन विभाग की अनुशंसा पर शिक्षा मंत्रालय ने देश के सौ पर्यटक स्थलों में सासाराम को भी शामिल किया है। इस अवसर पर डीडीसी शेखर आनंद, वरीय उपसमाहर्ता व कार्यक्रम प्रभारी अनु कुमारी, खुशबू पटेल, रश्मि सिंह, चेतनारायण राय, डीईओ संजीव कुमार, डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार, डीटीओ प्रवीण चंदन, सदर एसडीएम मनोज कुमार, सिविल सर्जन डा. अखिलेश कुमार, शिक्षा विभाग के डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोड़, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, बीडीओ जानर्दन तिवारी, एसपी जैन कालेज के प्राचार्य प्रो. गुरुचरण सिंह, डा. विजय सिंह, जीएम अंसारी, अली हुसैन इद्रिसी समेत अन्य उपस्थित थे।