चेन्नई, एएनआइ। कोरोना वायरस काल में इस वक्त देश में बुरी स्थिति है। ऐसे में तमिलनाडु में 9 जून को 460 लोगों की मौत कि पुष्टि ग्रेटर चेन्नई कॉपरेशन की तरफ से की गई थी, लेकिन तमिलनाडु स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस तारीख को केवल 224 मौतों की पुष्टि की है। डीएमके नेता एमके स्टालिन ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि देश में लगे लॉकडाउन के 85 दिनों बाद भी कैसे रिपोर्टिंग तंत्र अधिकारी इन आंकड़ो से अभिन्न हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन आंकड़ो को अलग-अलग रिपोर्ट सरकार की विफलता को दिखाता है।