उन्होंने बताया कि चूंकि यह कार्ड एटीएम या पैन कार्ड की तरह छोटा है इसलिये इसे महिलाएं अपने पर्स में आसानी से रख सकती हैं. जीआरपी के डीएसपी तिवारी ने बताया हेल्पलाइन पर किसी भी महिला की शिकायत आने पर अगले स्टेशन पर जीआरपी की टीम उस कोच में पहुंच कर महिला के साथ छेड़छाड़ या बदतमीजी करने वाले को पकड़ लेगी. यही नहीं अगर चलती ट्रेन में महिला के साथ कोई बदतमीजी होती है तो ट्रेन में मौजूद जीआरपी के पुलिसकर्मियों को जानकारी देकर ट्रेन में महिला के कोच में तुरंत पुलिस पहुंच जाएगी.