इन दिनों मो. शमी, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज की वजह से भारतीय पेस अटैक को बेहद खतरनाक माना जाता है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि भारत को विदेशों में जीत भारतीय तेज गेंदबाजों की वजह से मिल रही है। वहीं मो. सिराज की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 36 विकेट मिले हैं। वहीं उन्होंने भारत के लिए अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मैच जबकि एक वनडे मैच खेले हैं। हालांकि ये देखा जाना बाकी है कि क्या उन्हें एकदिवसीय मैचों में भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिलता है क्योंकि कई बड़े नाम विशेष प्रारूप के लिए इंतजार कर रहे हैं।