«indian security press recruitment »

संवाद सहयोगी, महम : महम हलके के गांव अजायब की मुख्य गली से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा स्थानीय बाशिदों के अलावा आए दिन अनेक राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। हल्की बारिश की वजह से ही गली में पानी भर जाता है। निकासी नहीं होने की वजह से पानी घरों में घुसकर समस्या पैदा करता है। लोगों की मानें तो जलजमाव के कारण कई मकानों में दरारें आई हैं। समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मकान धराशायी हो सकते हैं। अजायब के मेन बस स्टैंड से अंदर जाने वाली गली में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। उक्त गली से गांव के काफी हिस्से का पानी आता है। जबकि समूचे गांव के लोगों का आवागमन इस गली से है। मदीना-रोहतक मार्ग के मुहाने से शुरू होने वाली उक्त गली के माध्यम से होकर ही राहगीर पड़ोसी गांव निदाना व बैंसी आदि के लिए जाते हैं।