मंगलवार को दोपहर एक बजे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुबीर सैनी की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन से शहर में टैंकर द्वारा पानी भेजना का कार्य शुरू किया गया। युवा कांग्रेसी नेता मोनू शर्मा ने कहा के टीम दीपेंद्र शहर के ऐसे सभी सामाजिक मुद्दों पर काम करेगी जिस में जनता की भलाई का काम जुड़ा हो। यह भी कहा है कि मंगलवार से दोगुने यानी 10 टैंकरों से शहर में पानी की निशुल्क सप्लाई शुरू की जाएगी। इस अवसर पर अमित सहगल, संदीप हुड्डा, विकास परमार, सिद्धांत भाटिया, सतीश नहार, विनोद खेड़ी, महेंद्र बागड़ी, सन्नी अनेजा, विक्की भोरिया व बिन्नू आदि मौजूद रहे। वर्जन