गौर हो कि देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से स्कूल प्रबंधकों को आनलाइन कक्षाएं लगानी पड़ी। इसके चलते अभिभावकों ने बच्चों को महंगे मोबाइल फोन भी ला कर दिए। ऐसे में आनलाइन कक्षाओं की आड़ में अधिकतर बच्चे मोबाइल फोन के आदि ही हो चुके हैं। अभी भी काफी बच्चे आनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि स्कूल खुल चुके हैं। लेकिन अभी भी पूरे बच्चों के स्कूल नहीं जाने के कारण आनलाइन पढ़ाई भी चल रही है। हालांकि स्कूल बंद होने के कारण आनलाइन पढ़ाई का काफी फायदा हुआ था, लेकिन अब बच्चों को मोबाइल की लत करना काफी नुकसानदायक है। परिजन भी बच्चों के सामने मोबाइल को हाथ ना लगाएं : डा. वरिंदर