संवाददाताओं को संबोधित करते हुए परिसदन में कही। मौके पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर आड़े हाथों लिया। बोले, महंगाई चरम पर है। रोजाना पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। आम जनता त्राहिमाम की स्थिति में है। वहीं उन्होंने कहा कि सूबे में नीतीश की सरकार सभी मोर्चे पर विफल हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव होंगे। पत्रकारों के एक सवाल के जबाव में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए में सीटों के बंटवारा को लेकर झमेला चल रहा है। लेकिन, महागठबंधन में सीटों के बंटवारा में सब ठीक है। फिर उन्होंने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सभी पार्टी मिलकर मोदी की भगवाकरण की नीति को ध्वस्त कर देगी। वहीं उन्होंने कहा कि सूबे में शराबबंदी हास्यापद बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि वे शराबबंदी का पूर्ण समर्थन करते हैं, लेकिन तुगलकी फरमान की नहीं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी में सबसे अधिक अनुसूचित जाति के लोग ही प्रताड़ित हो रहे हैं। शराबबंदी गरीबों के लिए लागू किया गया है। अमीरों की तिजोरी भरी जा रही है। शराब माफियाओं का सरकार बचाव कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक लगभग सूबे के एक लाख 40 हजार लोगों को शराब मामले में जेल भेजा गया है। जिसमें 96 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोगों पर ही कार्रवाई हुई है। जिसमें पासी व मुसहर जाति के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति