जिलाधिकारी की टीम द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में विभिन्न विभागों की जांच चलती रही। वाहनों का काफिला जिधर भी जाती उससे पूर्व ही संबंधित क्षेत्र के विद्यालयों, जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं, आंगनबाड़ी केंद्रों पर संबंधित कर्मी मुश्तैद दिखाई देते। चारों ओर हड़कंप मच गया। लोगों के मोबाइल पर क्या कार्रवाई हुई, की सूचना को लेकर ¨रग बजते रहे। शनिवार को आपदा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने पिपरा पंचायत के ब्रम्हा इंटर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। वहां सबकुछ ठीक-ठाक ही दिखा। सभी शिक्षक सहित छात्रों की भी उपस्थिति संतोषजनक दिखी। इसके बाद उन्होंने पंचायत के भेलौरी स्थित वार्ड संख्या नौ व दस के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सबिता गुप्ता के दुकान की जांच की। बोर्ड पर राशन व किरासन की कीमत अंकित नहीं रहने पर उन्होंने आपत्ति जताई। साथ ही वहां के लाभुकों से भी बात की। लाभुकों ने बताया कि एक किलोग्राम राशन दुकानदार द्वारा कम दी जाती है। जांच कर रहे पदाधिकारी ने कहा कि जो भी समस्या है उसके बारे में जिलाधिकारी को सूचना दी जाएगी। वहीं उन्होंने वार्ड संख्या पांच व छह के जविप्र दुकान की भी जांच की। वहीं गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने धुतौली पंचायत अंतर्गत ब्रम्हा गांव में जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की जांच की। जांच के बारे में उन्होंने कहा कि सारी जानकारी जिलाधिकारी को दी जाएगी। मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे। === ===