नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमें अपनी योजना बना रही है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मीडिया से बात करते हुए बुधवार को काफी कुछ बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास इस सीजन में कई मैच विनर हैं। हार्दिक पांड्या को मुंबई की टीम ने रिटेन क्यों नहीं किया इसपर भी उन्होंने इसकी वजह भी बताई।