प्रवचनकर्ता भानु शंकर व्यास जी महाराज ने मौजूद श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र का विस्तृत वर्णन कर सुनाया। कहां की माता- पिता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि पिता के आदेश पर ही श्रीराम वनवास को गए थे। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में भगवान की चर्चा होती है उस क्षेत्र में सुख- समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि प्रवचन सुनने से कु-विचार दूर होते हैं। प्रवचन के बाद गजल गायक राजीव कुमार की गायकी से श्रोता आनंदित होते रहे। वहीं सुनील पाठक ने अपनी भजन से श्रोताओं का मनमोह लिया।