सांसद सैनी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में योग साधकों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सांसद सैनी, डीसी डॉ. प्रियंका सोनी, एसपी वसीम अकरम, एडीसी आरके सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व आयुष विभाग की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।