तृप्त बाजवा ने कहा कि शिक्षा के प्रसार में इस स्कूल की बटाला शहर को बहुत बड़ी देन है। इस स्कूल में पढ़कर स्टूडेंट्स ने बहुत ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। यह स्कूल बटाला शहर के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है और इस स्कूल की पुरातन इमारत को सुरक्षित रखा जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन कस्तूरी लाल सेठ, जिला शिक्षा अफसर हरदीप सिंह, प्रिसिपल अनिल शर्मा, कौंसलर सुखदीप सिंह तेजा, मास्टर कुलदीप राज शर्मा, भारत भूषण अग्रवाल, कौंसलर सुनील सरीन, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन सुनीता रानी, गौतम सेठ गुड्डू, राणू सेखड़ी, कौंसलर कस्तूरी लाल, पूर्व डिप्टी डीईओ भारत भूषण, प्रिसिपल रविदरपाल सिंह, प्रिसिपल जतिदर महाजन, प्रिसिपल बलविदर कौर, प्रिसिपल घुमान स्कूल सुनीता शर्मा, प्रिसिपल रेणू, प्रिसिपल दियालगढ़ कमलेश कौर, प्रिसिपल मसाणियां, राकेश कुमार, नीतू यादव, राजेश सोनी, हरसिमरन सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसमीत बाजवा, परमजीत कौर, सिकंदर सिंह पीए, राजा गुरबख्श सिंह आदि मौजूद थे। मेडिकल व नान मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी