दैनिक जागरण की तरफ से बृहस्पतिवार को कोयल पर्यटन केंद्र में आधा गिलास पानी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल संरक्षण अभियान के तहत लोगों ने जुड़ते हुए जल बचाने की बात कही। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा सरकार में एक ओर सुधार प्रोजेक्ट के डायरेक्ट रॉकी मित्तल ने शिरकत की। केंद्र के इंचार्ज तरसेम शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान रेस्टोरेंट में आए लोगों को केंद्र स्टाफ ने आधा गिलास पानी देते हुए संदेश दिया कि पानी की बचत को लेकर दैनिक जागरण ने जो मुहिम चलाई है, उससे प्रेरित होते हुए पानी की बचत के लिए आगे आएं। ग्राहकों ने दैनिक जागरण की मुहिम की सराहना की और कहा कि लोग प्रेरित होते हुए पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आगे आएं।