खगड़िया। भाकपा जिला कार्यालय योगेंद्र भवन में पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक संयुक्त जिला सचिव पुनीत मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण ¨सह भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि 23 मई को पूरे देश में वामपंथी दलों एवं जन संगठनों ने संयुक्त रूप से आंदोलन करने का एलान किया है। बिहार में भी मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उनके शासन की विफलताओं को उजागर करने के लिए गांधी मैदान, पटना से विशाल रैली निकलेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 'मोदी सरकार के चार साल, पोल खोल हल्ला बोल' के बैनर तले होगी। उन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिला नेतृत्व से कहा कि पंचायत से जिलास्तर तक पदयात्रा, प्रदर्शन, सभा आदि का आयोजन किया जाए।