अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि टीम के नंबर तीन और नंबर चार बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इस स्थिति में टीम को बीच के ओवरों में परेशानी का सामना करना ही होग। उन्होंने कहा कि जब नंबर तीन और नंबर चार खेल ही नहीं पा रहे हैं तो आप गेम में आगे कैसे बढ़ेंगे। मुझे लगता है कि मुंबई को अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने चाहिए। मुंबई की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन के संबंध में पूरी तरह से स्थिर है और उन्हें अब कुछ अलग करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हार्दिंक पांड्या उपलब्ध हैं तो मुंबई आसानी से फेर-बदल कर सकती है। सौरव की जगह उन्हें टीम में लाएं और बल्लेबाजी में उनको प्रमोट किया जा सकता है। यही नहीं अगर अगर जरूरत पड़े तो क्रुणाल पांड्या को भी उपर भेजा जा सकता है।