अमेठी का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने दुष्यंत का शेर ट्वीट किया था, 'कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता'। स्मृति ने साबित किया है कि कोई भी मंजिल असंभव नहीं। टीवी सीरियल में तुलसी के रूप में लोकप्रिय होने से पहले वह मुंबई में मैक्डोनाल्ड में काम करती थीं और वेतन 1800 रुपये महीने था। माडलिंग और एक्टिंग में रही स्मृति ने अपने प्रोफेशनल करियर में भी सिद्धांत कायम रखे। वह कभी पार्टी में नहीं गईं। उन्होंने साबित किया कि फिल्म इंडस्ट्री में भी सिद्धांतों के साथ काम किया जा सकता है। मिस इंडिया में भी वे हिस्सा ले चुकी हैं।