उदघाटन व शिलान्यास के बाद स्थानीय न्यू स्टेडियम फजलगंज में शराबबंदी अभियान को धरातल पर उतारने के लिए बैठक सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जीविका से जुड़े कर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन न करने व दूसरों को भीनहीं करने देने के लिए प्रेरित करने की शपथ डीडीसी शेखर आनंद द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम में डीईओ संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ विनोद कुमार राऊत, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक राम रंजन सिंह, सहायक उत्पाद आयुक्त अमृता कुमारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।