वहीं किला लाल सिंह हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के अधीन आते गांव धर्मकोट बग्गा के सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल नेपंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों की घोषित ओवरआल ग्रेडिंग मे् स्थान हासिल किया था। इसके लिए शिक्षा मंत्री द्वारा स्कूल को साढ़े सात लाख रुपये इनाम की राशि स्कूल के विकास के लिए भेंट किए थे। इस खुशी मे स्कूल के प्रिसिपल सुभाष चंद्र, जसपाल सिंह, सुरिदर सिंह, अमरजीत सिंह व कुलदीप सिंह स्टाफ को गांव के सरपंच सचिव पंजाब यूथ कांग्रेस सर्बजीत सिंह, संतोख सिंह, सुरिदर कौर, ज्ञान सिंह, विजय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुलदीप सिंह, हरमीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, बलविदर सिंह, बाबा दीप सिंह, हरजीत सिंह, बलविदरकौर आदि मौजूद रहे थे।