वहीं सुरेश भींचर का कहना है कि उनकी मांग है कि सेना भर्ती होनी चाहिए. वह कहते है कि वह हमेशा दौड़ में आगे रहे हैं इसलिए उन्होंने दिल्ली जाकर ज्ञापन देने के लिए दौड़ को ही चुना. सुरेश ने दिल्ली के लिए दौड़ 29 मार्च की रात नौ बजे सीकर के जिला स्टेडियम से की थी. वह दो अप्रैल की शाम को 6 बजे दिल्ली पहुंचे थे.