खगड़िया। डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को भू-हदबंदी को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम जय ¨सह ने की। उन्होंने ¨बदुवार विभिन्न अंचलों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि भू-हथबंदी का मामला जहां भी लंबित है, उसका तेजी से निष्पादन करें। कहा, जिन भूमिहीन को वासगीत का पर्चा मिल गया है, परंतु कब्जा नहीं है, उन्हें दखल दिलाने की दिशा में तेजी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन का पेंच जहां फंसा हुआ है, उसे निष्पादित करने की दिशा में कार्य करें। डीएम ने कहा कि इसको लेकर जल्द ही फिर समीक्षा होगी। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।