सेक्टरों में पेयजल आपूर्ति की किल्लत दूर हो गई है। पिछले करीब आठ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर हंगामा हुआ था। सेक्टर-3 के बूस्टिग स्टेशन पर तैनात आपरेटर ने मारपीट के आरोप लगाए थे। जबकि स्थानीय लोगों ने पूरे प्रकरण में आपरेटर की तरफ से अभद्रता किए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे। शनिवार को सेक्टर-3 और सेक्टर-3 हाउसिग बोर्ड में दो के बजाय तीन वक्त पानी की आपूर्ति हुई। वहीं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(एचएसवीपी) के अधिकारियों ने पानी को यूं ही बहाने वालों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं।