पिछले कुछ दिनों से शहर के पाड़ा मुहल्ले में पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो लोगों ने जाम लगा दिया। मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा तो जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वार्ता को पहुंचे। विभागीय अधिकारियों को स्थानीय लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। शाम करीब छह बजे से सात बजे तक जाम लगा रहा। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नवीन कुमार के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासी संजू ने दावा किया है कि तीन दिन पहले भी जाम लगाया था। स्थानीय निवासी रमन ने बताया कि पानी की आपूर्ति पिछले कई दिनों से नहीं हो रही थी। इसलिए जाम लगाने के लिए मजबूर रहे। इनका यह भी कहना कि कालोनी में एक धर्मशाला है। लोग मजबूरी में उसी धर्मशाला से पानी लाने के लिए मजबूर थे। लेकिन धर्मशाला में नलकूप है, यहां क्षेत्र बड़ा है। यह बोले स्थानीय लोग :::::::::::::::::