उन्होंने कहा कि विराट कोहली अब एक बल्लेबाज के तौर पर ऐसा दवाब महसूस करेंगे जो पिछले सात साल में उन्होंने नहीं किया था। हालांकि मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि पिछले सात साल में उन्होंने एक कप्तान के रूप में वर्ल्ड क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि एक बल्लेबाज के रूप में भी अब उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और वो भारत के लिए उसी तरह से मैच जीतेंगे जैसा कि वो एक कप्तान के तौर पर किया करते थे।