खगड़िया। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारिणी की एक बैठक जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। मौके पर राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव, मानसी प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद, पूर्व विधायक नईम अख्तर, नरेश सहनी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कृष्णा कुमारी यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है। वहीं, केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को रोक पाने में विफल है। उन्होंने सोमवार को आहूत भारत बंद को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। इस परिस्थिति में राजद के एक- एक कार्यकर्ता को सतर्क रहने की जरूरत है। इस अवसर पर युवा राजद नेता उदय कुमार यादव समेत प्रमोद यादव, राजकिशोर यादव, धर्मेंद्र यादव, ब्रह्मदेव सहनी, उस्मान अली, रितेश ठाकुर, विपिन वर्मा, अवध किशोर सिन्हा, दिलीप ¨सह, राजा चौधरी, जयप्रकाश यादव, कृष्णबोल निषाद आदि मौजूद थे।