जागरण संवाददाता, रोहतक : शहरी क्षेत्र में नहरी पानी की आपूर्ति हो रही है। फिर भी शहरी क्षेत्र की कुछ कालोनियों में जल संकट होने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। पूरे प्रकरण में टीम दीपेंद्र सक्रिय हो गई है। जल संकट का हवाला देते हुए टीम दीपेंद्र में शामिल पदाधिकारियों ने पांच निशुल्क टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी। वहीं, जनस्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि पानी की किल्लत कहीं नहीं है। जेएलएन नहर से फिलहाल 2850 क्यूसेक तक पानी की आपूर्ति हो रही।