सासाराम (रोहतास) । स्थानीय शिक्षा विभाग के कार्यालय में पदस्थापित तीन कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) में से दो ने योगदान कर लिया है। योगदान करने के बाद दोनों कार्यक्रम पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है। डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि जिन कार्यक्रम पदाधिकारी ने योगदान किया है, उनमें चंदन कुमार द्विवेदी तथा प्रियंका कुमारी शामिल हैं, जबकि जया कुमारी को भी जल्द योगदान करने की संभावना है। कार्यक्रम पदाधिकारियों के पदस्थापित होने से विभागीय कार्यों को निष्पादित करने में सहूलियत हो जाएगी। नव पदस्थापित पदाधिकारी 65 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षा सेवा संवर्ग के अधिकारी बताए जाते हैं।