ओल्ड हाउसिग बोर्ड कालोनी की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मनोहरलाल बधवा ने बताया है कि यहां पीने की छोड़िए कोरोना काल में हाथ धोने लायक पानी नहीं आ रहा है। आंबेडकर कालोनी निवासी एडवोकेट अशोक जांगड़ा ने कहा कि कई कालोनियों के लोग कन्हेंली रोड स्थित हैंडपंपों से पानी लाने को मजबूर हैं। एचएसवीपी के अधिकारियों की चेतावनी, पानी की लाइन पर पंप रखने पर 10 हजार का होगा जुर्माना