«assistant loco pilot technician recruitment books
»
खगड़िया। छात्र की चौथम थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और एएसआई श्याम मूरत ¨सह(अब निलंबित) द्वारा की गई पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने सदर अस्पताल पहुंच छात्र अभिषेक कुमार और अन्य से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अंग्रेजी बोलने पर छात्र को पुलिस पिटती है। उन्होंने सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराए जाने की मांग की।