एएसआइ संजीव कुमार ने बताया कि माननीय हाईकोर्ट की तरफ से स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के संबंध में जारी की गई हिदायतों की पालन करना प्रत्येक स्कूल मैनेजमेंट के लिए जरूरी है। स्कूल वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, आग बुझाओ यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर और बच्चों के लिए पानी का प्रबंध होना भी जरूरी है। प्रिसिपल नरेश कुमार व ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट कमेटी के इंचार्ज सिमरनजीत सिंह ने सेफ स्कूल वाहन पालिसी की पालना करने का विश्वास दिलाते हुए आए हुए सभी ट्रैफिक कर्मचारियों का धन्यवाद किया।