सूबे में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। बालिका गृह के बच्चियों का शारीरिक शोषण किया जा रहा है। सरकार मूक बनी हुई है। मुज्जफरपुर, समस्तीपुर व सीतामढ़ी आदि जगहों के बालिका गृह में क्या हुआ सभी को मालूम है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच की मांग की है, लेकिन सरकार मामले को दबा देना चाह रही है। उन्होंने कहा कि तटबंध मरम्मत के नाम पर लूट मची हुई है। लेकिन, देखने वाला कोई नहीं है। मौके पर विधान पार्षद सह हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन, जिलाध्यक्ष संजय यादव, रामचरित्र सदा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। == ====