जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन भानु प्रकाश ने बताया है कि 23 जून तक भालौठ नहर से पेयजल आपूर्ति होगी। इस नहर से पेयजल आपूर्ति होने के कारण पानी की कटौती नहीं होगी। जेएलएन नहर से 16 दिन पेयजल आपूर्ति और इतने ही दिन बंद रहती है। जबकि भालौठ नहर से आठ दिन पेयजल आपूर्ति होती है। इसलिए अभी तक पानी की कटौती को लेकर कोई योजना तय नहीं की गई है। गर्मी को देखते हुए तय किया गया है कि सिचाई विभाग से 23 जून के बाद भी जरूरत के हिसाब से पानी मांगा जाए। इसलिए जल्द ही पत्र लिखा जाएगा। जिससे सिचाई विभाग के उच्चाधिकारी नहरी पानी की आपूर्ति का इंतजाम कर सकें।