मंत्री बाजवा ने कहा कि शहरवासियों की मांग को मुख्य रखते हुए इस स्कूल में मेडिकल व नान मेडिकल पढ़ाई भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदलकर शिक्षा के स्तर को बहुत ऊंचा उठाया है। यही कारण है कि अब निजी स्कूलों के बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। प्रिसिपल अनिल शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और स्कूल की मांगों को मंत्री के सामने रखा।