अति पिछड़ा सम्मेलन का शुभारंभ राज्य सभा सांसद आरसीपी ¨सह, जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय, विधान पार्षद सोनेलाल मेहता, प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता, रुदल राय, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि नेताओं ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं पार्टी के राज्य परिषद सदस्य अशोक ¨सह, नवीन गोयनका आदि ने सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर सांसद ने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा आबादी अति पिछड़े की है। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में अति पिछड़ा की उपस्थिति बढ़ेगी। उन्होंने कहा- बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी अति पिछड़े की ताकत से सरकार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अति पिछड़े के साथ-साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा अपने अस्तित्व को पहचाने, तभी समाज में हक और सम्मान मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जदयू समाज में रहने वाले ए टू जेड की सरकार है। सरकार में सभी वर्गों के लोगों को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को पंचायत स्तर पर अति पिछड़े संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।