शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा ब्रेन ट्विस्टर एप्टीट्यूड टेस्ट के विजेता स्टूडेंट्स को भी समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप सेंट माइकल स्कूल, बिहार के छात्र आकाश ओझा, दूसरे पुरस्कार के रूप में टैब आर्मी पब्लिक स्कूल, बरेली की छात्रा त्रिशा ने जीता। सीजेडीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, मेरठ के छात्र सचिन मदान को तीसरे पुरस्कार के रूप में 5100 रुपये दिए गए। यह एप्टीट्यूड टेस्ट देश भर में कराया गया था। इसमें हजारों स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इसके साथ देश भर के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के 200 से ज्यादा प्रधानाचार्य, प्रबंधक और शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया।