पुलिस पर इस मामले को सुलझाने के लिए काफी दवाब है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। गौरतलब है कि चार दिन पहले परिजन ने एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद 24 घंटे के लिए अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया। इसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधकों को बच्ची मामले में लापरवाही दिखाने के आरोप तहत गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अब इस मामले को लेकर चार दिन का समय बीत चुका है, जबकि पुलिस के हाथ अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं लगी है। उधर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए स्कूल प्रबंधकों के समर्थन में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अगर इस मामले को लेकर पुलिस ने सजगता नहीं दिखाई तो आने वाले दिनों में परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं।