सभापति नायडू ने कोरोना से बचाव के कुछ उपायों की जानकारी सभी को दी। उन्होंने सभी सदस्यों से मास्क लगाने और एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को भी कहा। नायडू ने सभी से कहा कि वे अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने पर जोर दें, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो जाए।