विजिलेंस के अनुसार, मुख्य अभियंता पंडा और उनके परिवार के सदस्यों के नाम संबलपुर के ग्रीन पार्क रेसिडेंसी में 3 बीएचके का एक फ्लैट, स्थानीय अईंठापाली में 2 प्लाट, भुबनेश्वर के ग्रांड बाजार में एक करोड़ से अधिक की राशि से एक दुकान की बुकिग, भुबनेश्वर में 61 लाख रुपये से अधिक की राशि से एक प्लाट की बुकिग, बैंक में जमा 32.04 लाख रुपये, बीमा कंपनी में निवेश 19.80 लाख रुपये, म्यूचुअल फंड में निवेश 16.28 लाख रुपये, एक चारपहिया वाहन, एक दो पहिया वाहन सहित 15.77 लाख रुपये के सोने के गहने और कीमती घरेलू उपकरणों का पता चला था। राउरकेला में 25 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार : लहुणीपाड़ा थाना की पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजपथ 143 पर नंबर विहीन बाइक से गांजा लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 किलो गांजा जब्त किया गया है। चांदीपोष थाना क्षेत्र के हातीअड़ा गांव निवासी 27 वर्षीय फिरन माझी गांजा लेकर जा रहा था। बाइक का नंबर नहीं होने के कारण गश्ती पुलिस को संदेह हुआ। पीछा करने पर वह बारकोट की ओर भागने लगा। पुलिस के द्वारा उसका पीछा किया गया। बाइक के दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे जब्त किया गया। वह बोरे में गांजा लेकर जा रहा था उसे भी जब्त किया गया।