जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे टिनशेड की बनी गोशाला में अचानक आग लग गई। यहां पर उस समय 15 टिन घी व एक लाख 25 हजार रुपये नकद सहित राशन भी रखा था। आग लगने की भनक गौशाला स्वामी देव ¨सह को जब तक मिल पाती। तब तक वहां पर मौजूद नौ भैंस व एक बैल ¨जदा जलकर मर गए। आग की लपटें देखकर वह गोशाला से जान बचाकर भागे। उनका कहना था कि लगभग पांच लाख रुपये का पशु नुकसान व नकदी सहित सामान भी इसमें जलकर खाक हो गया। तहसील के राजस्व निरीक्षक ने सूचना पर घटनास्थल की जांच पड़ताल की।